Jamshedpur Jugsalai
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस में “नारी की भूमिका” का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर में “नारी की भूमिका” का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर की जुगसलाई शाखा की ओर किया गया जिसके अंतर्गत भव्य शोभा यात्रा अवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 महिलाओं की भव्य शोभा यात्रा निकली गयी। कार्यक्रम स्थल पर फूलों से भारत का विस्मरणए आकृति उकेरी गयी औऱ 75 दीपको आज़ादी के 75वे वर्ष के उपलक्ष में जलाये गए । कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का तिलक लगा, गुलदस्ता से स्वागत हुआ फिर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मौजूद अतिथियों, बी.के. अंजू बहन, बी.के. रागिनी बहन ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। स्वागत भाषण बी.के. रागिनी बहन ने दिया एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति हुई। सब अतिथियों ने महिला दिवस एवं महिला शसक्तीकरण पे अपने विचार प्रस्तुत किये।
पूर्व संसद श्रीमती आभा महतो जी ने कहा ब्रह्माकुमारी बहनो का त्याग, तपस्या, सेवा से भरा जीवन सचमुच ही सराहनीय हैं । अंतराष्ट्रीय बॉक्सर श्रीमती अरुणा मिश्रा जी ने कहा ब्रह्माकुमारी बहने ही महिला सशक्तिकरण की बेमिसाल उदहारण हैं । समाज सेविका श्रीमती पूरबी घोष जी ने कहा इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘breaking the bias’है। हालांकि भारत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘सस्टेनेबल कल के लिए लैंगिक समानता’ (gender equality today for a sustainable tomorrow) है। 8 मार्च का यह खास दिन महिलाओं को समान हक, सम्मान को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। अपने उधबोधन में बी.के. अंजू बहन ने कहा नारी शक्ति सदा ही पूज्यनीये हैं ओर आगे भी पूज्यनीये रहेगी। फिर बी.के. भाइयों-बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत नृत्य एवं ” नारी की भूमिका” पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गयी । धन्यवाद ज्ञापन बी.के. जया बहन ने दिया। सभी अतिथियों को “नारी तू कल्याणी” पुस्तक भेंट में प्रदान की गयी ।
Mrs. Abha Mahato, Former Member of Parliament (MP)
Mrs. Aruna Mishra, International Boxer, DSP
Mrs. Purbi Ghosh, Social Worker
Mrs. Durgesh Nandini, CDPO Jamshedpur cum Protection Officer Domestic Violence
Mrs. Mamta Singh, Advocate, President Bar Association
Mrs. Bina Khirwal, Ex- President Marwari Mahila Manch
Mrs. Seema Mukherjee, Ward Adhyaksh
Mrs. Rekha Mukhi, President, Jharkhand SC ST, Women’s Wing
Mrs. Reeti Jha, Poet, Hindi teacher, Co-ordinator, Jusco school
Mr. Chandragupt Singh, Secretary, Jharkhand Pradesh Police Association & President, Kshatriya Samaj
Mr. RN Malik, Assistant Commandant, RAF
Mr. Murlidhar Kedia, Senior Lawyer, Philanthropist, Social Worker
Mr. Dinesh Ranjan, DTO
Mrs. Aruna Mishra, International Boxer, DSP
Mrs. Purbi Ghosh, Social Worker
Mrs. Durgesh Nandini, CDPO Jamshedpur cum Protection Officer Domestic Violence
Mrs. Mamta Singh, Advocate, President Bar Association
Mrs. Bina Khirwal, Ex- President Marwari Mahila Manch
Mrs. Seema Mukherjee, Ward Adhyaksh
Mrs. Rekha Mukhi, President, Jharkhand SC ST, Women’s Wing
Mrs. Reeti Jha, Poet, Hindi teacher, Co-ordinator, Jusco school
Mr. Chandragupt Singh, Secretary, Jharkhand Pradesh Police Association & President, Kshatriya Samaj
Mr. RN Malik, Assistant Commandant, RAF
Mr. Murlidhar Kedia, Senior Lawyer, Philanthropist, Social Worker
Mr. Dinesh Ranjan, DTO
Brahmakumaris Jamshedpur
८८वी महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव जयंती सन्देश यात्रा का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र, लाइटहाउस, जुगसलाई से जुगसलाई के प्रमुख स्थानों से होते हुए शिव मंदिर जुगसलाई के प्रांगण.. से बागबेड़ा के प्रमुख स्थानों से होते हुए.. टाटानगर रेलवे स्टेशन से होते हुए.. लक्ष्मीनगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए ब्रह्माकुमारीज़ गीता पाठशाला, वरिष्ठ नागरिक भवन, लक्ष्मीनगर
1. श्री किशोर जी यादव, पूर्व जिलापरिषद्
2. रेलवे के विभिन्न पदाधिकारी गण
3. श्री दीपक जी भालोटिया, प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी
Brahmakumaris Jamshedpur
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

75 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन लाइट हाउस, ब्रह्माकुमारीज़ के जुगसलाई सेवाकेंद्र पर किया गया. इस अवसर पर श्रीमती गीता जी गोयल, समाज सेविका एवं वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ने भारत का ध्वज फेहराया और राष्ट्रीय गान का सबने एक स्वर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ गायन किया. इसके बाद एक साथ सभी भाई बहनों ने सतयुगी राम राज्य भारत देश को बनाने में अपना योगदान देने का प्रण लिया.
स्वर्ण कोकिला स्व लता मंगेशकर जी के सुप्रसिद्ध गीत..ऐ मेरे वतन के लोगों.. पर सभी बहाई बहनों ने सभी वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किया और परमपिता परमात्मा शिव भोले भंडारी को याद किया.
तत्पश्च्यात, समाज सेवी श्रीमती गीता जी गोयल ने अपने सम्बोधन में सभी को 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी भाई बहनों को ढेर सारी शुभकामनाये दी. आगे उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का नया संविधान बना. हमारे पांडव गवर्नमेंट के ऑलमाइटी अथॉरिटी परमपिता परमात्मा 1936 में हम ब्राह्मणों के लिए श्रीमत रूपी नया संविधान लागू किये, श्रीमत में ही आनेवाली सतयुगी दुनिया के लिए सारा नियम हैं. अभी हम संगम पर श्रीमत रूपी नियम पर जितना चलेंगे भविष्य में वैसा पद पाएंगे.
मीठे बाबा की नियम पर चलना ही सच्ची-सच्ची गणतंत्र दिवस मनाना हैं.
कार्यक्रम के आखिरी में भारत माता की जय, वन्दे मातरम, शिव बाबा की जय की सभी मौजूद अथितिगण, टीचर्स एवं भाई-बहनों ने एक स्वर में उद्घोषणा कर पूरा माहौल देश भक्ति से प्रफुल्लित कर दिया.
Brahmakumaris Jamshedpur
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज, करनडीह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नैतिक शिक्षा और राजयोग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी दिशा-भगवान भाई
जमशेदपुर 20 सितम्बर:
नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी दिशा मिल सकती है | भौतिक शिक्षा से हम रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन परिवार, समाज, कार्यस्थल में परेशानी या चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकते है | युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर, इंजीनियर बनकर धनोपार्जन कर सुख-सुविधा युक्त जीवन निर्वाह करना चाहते हैं, परंतु जब उनका उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता तो उनका मन असंतुष्ट हो उठता है और मानसिक संतुलन गड़बड़ा जाता है। शिक्षा से प्राप्त उपलब्धियां उन्हें निर्थक प्रतीत होती हैं। उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहे| वे करनडीह लाल बहादुर मेमोरियल महाविद्यालय में विद्यार्थीयो और शिक्षको को नैतिक शिक्षा और राजयोग विषय संबोधन करते हुए बोल रहे थे |
भगवान भाई ने कहा कि जब तक जीवन में शिक्षा का मूल उद्देश्य हैं चरित्र का निर्माण करना, असत्य से सत्य की ओर ले जाना, बंधन से मुक्ति की ओर जाना लेकिन आज की शिक्षा भौतिकता की ओर ले जा रही है | भौतिक शिक्षा से भौतिकता की प्राप्ति होती है और नैतिक शिक्षा से चरित्र बनता है | इसलिए वर्तमान के समय प्रमाण भौतिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है | परोपकार ,सेवाभाव ,त्याग, उदारता, पवित्रता, सहनशीलता, नम्रता,धैर्यता, सत्यता, ईमानदारी, आदि सद्गुण नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी हैं । शिक्षा एक बीज है जीवन एक वृक्ष है जब तक हमारे जीवन रूपी वृक्ष में गुण रूपी फल नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी है | समाज अमूर्त होता हैं और प्रेम , सद्भावना , भातृत्व , नैतिकता एवं मानवीय सद्गुणों से सचालित होता हैं।
उन्होंने कहा कि भौतिक शिक्षा से भौतिकता का विकास होगा और नैतिक शिक्षा से सर्वागिंण विकास होगा | नैतिक शिक्षा से ही हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते है जो आगे चलकर कठिन परिस्थितियों का सामना करने का आत्मविवेक व आत्मबल प्रदान करता है । उन्होंने कहा की नैतिकता के अंग हैं – सच बोलना, चोरी न करना,अहिंसा, दूसरों के प्रति उदारता, शिष्टता, विनम्रता, सुशीलता आदि।
कोल्हान विश्वविध्यालय के योग समन्यवयक डॉ दिपंजय श्रीवास्तव ने कहा की नैतिक शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं में सशक्तिकरण आ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकार में हैं। नैतिक मूल्यों की कमी के कारण अज्ञानता, सामाजिक, कुरीतियां व्यसन, नशा, व्यभिचार आदि के कारण समाज पतन की ओर जाता है | उन्होंने कहा कि जल्दी ही योग विभाग खोला जायेगा जिसमे सभी को योग सिखाया जाएगा |
स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बी के रागिनी बहन जी ने कहा कि नैतिक गुणों के बल पर ही मनुष्य वंदनीय बनता है। सारी दुनिया में नैतिकता अर्थात सच्चरित्रता के बल पर ही धन-दौलत, सुख और वैभव की नींव खड़ी है।
प्रिंसिपल डॉ एन के झा जी ने कहा कि नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण ही आज जगत में अनुशासनहीनता, अपराध ,नशा-व्यसन, क्रोध,झगड़े आपसी मन मुटाव बढ़ता जा रहा है। नैतिक शिक्षा ही मानव को ‘मानव’ बनाती है |
प्रिंसिपल डॉ एन के झा जी ने कहा कि नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण ही आज जगत में अनुशासनहीनता, अपराध ,नशा-व्यसन, क्रोध,झगड़े आपसी मन मुटाव बढ़ता जा रहा है। नैतिक शिक्षा ही मानव को ‘मानव’ बनाती है |
कार्यक्रम की शुरुवात स्वागत से किया | मंच संचालन मोसंबी पाल जी ने किया | धन्यवाद प्रो अरविन्द प्रसाद पंडित जी ने किया |
कार्यक्रम में डॉ डीके मित्रा , डॉ विनय गुप्ता , प्रो विनोद कुमार डॉ अजय वर्मा ,डॉ नूरपुर , डॉ विजय प्रकाश , डॉ शबनम परवीन , डॉ संतिश कुमार , प्र बाबुराम सोरेन , डॉ राणी डॉ सुधीर कुमार डॉ जाया कश्यप , प्र मोहन साहू और सभी शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित थे |
अंत में बी के भगवान भाई जी ने मन की एकाग्रता बढाने हेतु राजयोग मेंडिटेशन भी कराया |
-
Brahmakumaris Jamshedpur1 year ago
Brahmakumaris Jamshedpur godly service report 2023_2024
-
Brahmakumaris Jamshedpur2 years ago
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन
-
Brahmakumaris Jamshedpur1 year ago
८८वी महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव जयंती सन्देश यात्रा का आयोजन
-
Brahmakumaris Jamshedpur1 year ago
ज्यूरिस्ट विंग प्रोग्राम || ब्र.कु- यूनिवर्सल पीस पैलेस,रीट्रीट सेन्टर ,मेरीन ड्राइव,जमशेदपुर
-
Brahmakumaris Jamshedpur2 years ago
Principal Judge Saraikela district Mr Vijay Kumar speaking in Jurist conference
-
Brahmakumaris Jamshedpur1 year ago
नियमित ज्ञान में चलने वाले बीके भाई बहनों का योग भट्ठी || बीके ,यू.पी.पी ,रीट्रीट सेन्टर ,जमशेदपुर
-
jamshedpur8 months ago
Live: Samarpan Samaroh | Tatanagar, JP | 27-01-2025 3.30pm
-
jamshedpur4 months ago
LIVE : Re- Engineering life by EV Gireesh |Jamshedpur| 17-05-2025, 05.30pm