Connect with us

Jamshedpur Jugsalai

ब्रह्माकुमारीज़ परसुडीह में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया

Published

on

दीपावली के पावन अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर की जुगसलाई शाखा की परसुडीह गीता पाठशाला में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री रामकुमार वर्मा, परसुडीह थाना प्रभारी एवं श्रीमती पूर्णिमा मल्लिक, जिला परिषद , सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
अतिथियों का स्वागत तिलक लगा, गुलदस्ता भेंट कर किया गया । इसके पश्च्यात कार्यक्रम का उद्धघाटन ब्रह्माकुमारीज़ जुगसलाई की संचालिका, बी.के.रागिनी दीदी जी, सम्मानित अतिथि एवं वरिष्ठ भाई-बहनों ने द्वीप प्रज्वलित करके किया । रागिनी दीदी जी ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार दीपावली के तैयारी में घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं उसी प्रकार हमें घर के अलावा मन की भी सफाई करनी चाहिए।

श्रीमती पूनम मल्लिक जी ने सभी उपस्थित भाई- बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली ख़ुशी और उल्लास का पर्व हैं जिसे पुरे विश्व में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं । दीपवाली सही मायने में भाई-चारे, हर्षोउल्लास एवं सौहार्दपूर्ण तरीका से हमे मानना चाहिए । थाना प्रभारी श्री वर्मा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सबसे गिले-शिकवे मिटाकर गले लगाकर रिश्तों कि नयी शुरुआत करनी चाहिए, यही सही मायने में सच्ची दीपावली हैं । उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था एवं बहनों को समाज को जागरूक करने और सबको नेक रास्तों पर चलने की प्रेरणा देने के कार्यो की सराहना की ।

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न नृत्य की प्रस्तुति हुई और साथी ही मोमबत्ती के साथ राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया।

धन्यवाद् ज्ञापन बी. के. प्रियंका बहन जी ने दिया ।

Brahmakumaris Jamshedpur

८८वी महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव जयंती सन्देश यात्रा का आयोजन

Published

on

By

             
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र, लाइटहाउस, जुगसलाई से जुगसलाई के प्रमुख स्थानों से होते हुए शिव मंदिर जुगसलाई के प्रांगण.. से बागबेड़ा के प्रमुख स्थानों से होते हुए.. टाटानगर रेलवे स्टेशन से होते हुए.. लक्ष्मीनगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए ब्रह्माकुमारीज़ गीता पाठशाला, वरिष्ठ नागरिक भवन, लक्ष्मीनगर 
              1. श्री किशोर जी यादव, पूर्व जिलापरिषद्

              2. रेलवे के विभिन्न पदाधिकारी गण
3. श्री दीपक जी भालोटिया, प्रमुख उद्योगपति एवं समाज सेवी 

Continue Reading

Brahmakumaris Jamshedpur

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

By

75 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन लाइट हाउस, ब्रह्माकुमारीज़ के जुगसलाई सेवाकेंद्र पर किया गया. इस अवसर पर  श्रीमती गीता जी गोयल, समाज सेविका एवं वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ने भारत  का ध्वज फेहराया और राष्ट्रीय गान का सबने एक स्वर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ गायन किया. इसके बाद एक साथ सभी भाई बहनों ने सतयुगी राम राज्य भारत देश को बनाने में अपना योगदान देने का प्रण लिया.
स्वर्ण कोकिला स्व लता मंगेशकर जी के सुप्रसिद्ध गीत..ऐ मेरे वतन के लोगों.. पर सभी बहाई बहनों ने सभी वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किया और परमपिता परमात्मा शिव भोले भंडारी को याद किया.
तत्पश्च्यात, समाज सेवी श्रीमती गीता जी गोयल ने अपने सम्बोधन में सभी को 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी भाई बहनों को ढेर सारी शुभकामनाये दी. आगे उन्होंने कहा कि  26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का नया संविधान बना. हमारे पांडव गवर्नमेंट  के ऑलमाइटी अथॉरिटी परमपिता परमात्मा 1936 में हम ब्राह्मणों के लिए श्रीमत रूपी नया संविधान लागू किये, श्रीमत में ही आनेवाली सतयुगी दुनिया के लिए सारा नियम हैं. अभी हम संगम पर श्रीमत रूपी नियम पर जितना चलेंगे भविष्य में वैसा पद पाएंगे.
मीठे बाबा की नियम पर चलना ही सच्ची-सच्ची गणतंत्र दिवस मनाना हैं.
कार्यक्रम के आखिरी में भारत माता की जय, वन्दे मातरम, शिव बाबा की जय की सभी मौजूद अथितिगण, टीचर्स एवं भाई-बहनों ने एक स्वर में उद्घोषणा कर पूरा माहौल देश भक्ति से प्रफुल्लित कर दिया.
Continue Reading

Brahmakumaris Jamshedpur

लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज, करनडीह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Published

on

By

नैतिक शिक्षा और राजयोग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी दिशा-भगवान भाई
जमशेदपुर 20 सितम्बर:
नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी दिशा मिल सकती है | भौतिक शिक्षा से हम रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन परिवार, समाज, कार्यस्थल में परेशानी या चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकते है | युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर, इंजीनियर बनकर धनोपार्जन कर सुख-सुविधा युक्त जीवन निर्वाह करना चाहते हैं, परंतु जब उनका उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता तो उनका मन असंतुष्ट हो उठता है और मानसिक संतुलन गड़बड़ा जाता है। शिक्षा से प्राप्त उपलब्धियां उन्हें निर्थक प्रतीत होती हैं।  उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहे| वे करनडीह लाल बहादुर मेमोरियल महाविद्यालय में  विद्यार्थीयो और शिक्षको को  नैतिक शिक्षा और राजयोग विषय संबोधन  करते हुए  बोल रहे थे |
भगवान भाई ने कहा कि जब तक जीवन में शिक्षा का मूल उद्देश्य हैं चरित्र का  निर्माण  करना, असत्य से सत्य की ओर ले जाना, बंधन से मुक्ति की ओर जाना लेकिन आज की शिक्षा भौतिकता की ओर ले जा रही है | भौतिक शिक्षा से भौतिकता की प्राप्ति होती है और नैतिक शिक्षा से चरित्र बनता है | इसलिए वर्तमान के समय प्रमाण भौतिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को  नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है | परोपकार ,सेवाभाव ,त्याग, उदारता, पवित्रता, सहनशीलता, नम्रता,धैर्यता, सत्यता, ईमानदारी, आदि सद्गुण नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी हैं । शिक्षा एक बीज है जीवन एक वृक्ष है जब तक हमारे जीवन रूपी वृक्ष में गुण रूपी फल नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी है | समाज अमूर्त होता हैं और प्रेम , सद्भावना , भातृत्व , नैतिकता एवं मानवीय सद्गुणों से सचालित होता हैं।
उन्होंने कहा कि  भौतिक शिक्षा से भौतिकता का विकास होगा और नैतिक शिक्षा से सर्वागिंण विकास होगा | नैतिक शिक्षा से ही हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते है जो आगे चलकर कठिन परिस्थितियों का सामना करने का आत्मविवेक व आत्मबल प्रदान करता है । उन्होंने कहा की नैतिकता के अंग हैं – सच बोलना, चोरी न करना,अहिंसा, दूसरों के प्रति उदारता, शिष्टता, विनम्रता, सुशीलता आदि।
कोल्हान विश्वविध्यालय के योग समन्यवयक डॉ दिपंजय श्रीवास्तव ने कहा की नैतिक शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं में सशक्तिकरण आ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकार में हैं। नैतिक मूल्यों की कमी के कारण अज्ञानता, सामाजिक, कुरीतियां व्यसन, नशा, व्यभिचार आदि के कारण समाज पतन की ओर जाता है | उन्होंने कहा कि जल्दी ही योग विभाग खोला जायेगा जिसमे सभी को योग सिखाया जाएगा |
स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बी के रागिनी बहन जी   ने कहा कि  नैतिक गुणों के बल पर ही मनुष्य वंदनीय बनता है। सारी दुनिया में नैतिकता अर्थात सच्चरित्रता के बल पर ही धन-दौलत, सुख और वैभव की नींव खड़ी है।
प्रिंसिपल डॉ एन के झा जी ने कहा कि  नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण ही आज जगत में अनुशासनहीनता, अपराध ,नशा-व्यसन, क्रोध,झगड़े आपसी मन मुटाव बढ़ता जा रहा है। नैतिक शिक्षा ही मानव को ‘मानव’ बनाती है |
कार्यक्रम की शुरुवात स्वागत से किया | मंच संचालन मोसंबी पाल जी ने किया | धन्यवाद प्रो अरविन्द प्रसाद पंडित जी ने किया |
कार्यक्रम में  डॉ डीके मित्रा , डॉ विनय गुप्ता , प्रो विनोद कुमार डॉ अजय वर्मा ,डॉ नूरपुर , डॉ विजय प्रकाश , डॉ शबनम परवीन , डॉ संतिश कुमार , प्र बाबुराम सोरेन , डॉ राणी डॉ सुधीर कुमार डॉ जाया कश्यप , प्र मोहन साहू  और सभी शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित थे |
अंत में बी के भगवान भाई जी ने मन की एकाग्रता बढाने हेतु राजयोग मेंडिटेशन भी कराया |

Continue Reading

Brahma Kumaris Jamshedpur