Connect with us

Haldipokhar

हल्दी पोखर मे “द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला” का आयोजन

Published

on

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 18 फरवरी, 2020 कचहरी पंचायत भवन, कोवाली रोड, हल्दी पोखर मे “द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला” का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पोटका विधायक “श्री संजीव सरदार” जी के कर – कमलों द्वारा किया गया. हल्दी पोखर के वरिष्ठ समाज – सेवी ” श्री लखी टुडू” व “श्री दुलाल मुखर्जी” और ग्राम – मुखिया “श्री सुनील मुंडा” भी अतिथियों के रूप मे मौजूद रहे. संपूर्ण कार्यक्रम हल्दी पोखर ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र की बहने Bk सुलेखा, Bk उन्नती व अन्य सेवाधारी भाई – बहनो की देख रेख मे किया गया.

Advertisement

Brahma Kumaris Jamshedpur