Connect with us

News

LIVE 24-05-2018: Shrimad Bhagwat Geeta By Bk Anju Didi Part-5 6.00 pm

Published

on

Jamshedpur Jugsalai

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर की जुगसलाई शाखा की ओर से 26 जून – अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्रांगण पर जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी । इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का UN द्वारा घोषित थीम हैं, “स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान”. इस अभियान का उद्धघाटन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित, टाटानगर रेलवे स्टेशन निदेशक, श्री रघुवंश कुमार जी एवं सहायक निदेशक , श्री सुनील कुमार जी ने किया ।

महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा इंसान को आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर कर देता हैं। इसलिए सभी को किसी भी तरह के नशे से बचना चाहिए क्योंकि नशे के कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही हैं जो समाज के लिए घातक हैं और इस नशा के चलते कई परिवार नष्ट हो जाते हैं । उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता के सराहनीय कार्य कर रही हैं ।

जुगसलाई सेवाकेंद्र प्रमुख बी.के. रागिनी दीदी जी ने उपस्थित अतिथिगण को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया एवं स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी समझाया। धन्यवाद् ज्ञापन बी.के. रेनू बहन जी ने दिया ।

Continue Reading

Jamshedpur Jugsalai

सत्यनारयण कथा का आध्यात्मिक रहस्य

Published

on

By

बी. के. गुलज़ार दादी जी के स्मृति दिवस के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर के जुगसलाई शाखा के तत्वाधान में “सत्यनारायण कथा का आध्यात्मिक रहस्य” कार्यक्रम का आयोजन दीन दयाल बारात भवन, लक्ष्मीनगर-प्रेमनगर, वरिष्ठ नागरिक भवन के सामने, टेल्को, जमशेदपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एवं मुख्य वक्ता बी. के. अंजू दीदी जी, ब्रह्माकुमारीज़ कोल्हान प्रमुख थे।
दीदी जी ने सत्यनारायण कथा का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा कि इस कथा को रोग शोक का नाश करने वाला, धन धान्य की प्राप्ति कराने वाला, तनाव व पापो से मुक्त कर जीवन मुक्ति दिलाने वाला कहा जाता है। यह कथा समाज के छोट बडे़ सभी वर्गों को अपने में समाए हुए भेदभाव रहित, समभाव प्रदान करने वाला है।
बी.के. अंजू दीदी जी ने तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास भी करवाया। कार्यक्रम के अंत में सत्यनारयण भगवन की पूजा अर्चना की गयी और समस्त श्रद्धालु गण ने आरती और भगवान सत्यनारयण की वंदना स्तुति की जिसके पश्चयात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.के. रागिनी दीदी जी ने किया।
Continue Reading

Jamshedpur Jugsalai

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस में “नारी की भूमिका” का आयोजन

Published

on

By

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर में “नारी  की भूमिका” का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर की जुगसलाई शाखा की ओर किया गया जिसके अंतर्गत भव्य शोभा यात्रा अवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 महिलाओं की भव्य शोभा यात्रा निकली गयी।  कार्यक्रम स्थल पर फूलों से भारत का विस्मरणए आकृति उकेरी गयी औऱ  75 दीपको आज़ादी के 75वे  वर्ष के उपलक्ष में जलाये गए । कार्यक्रम की शुरुआत  में अतिथियों का तिलक लगा, गुलदस्ता से स्वागत हुआ फिर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मौजूद अतिथियों, बी.के. अंजू बहन, बी.के. रागिनी बहन ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। स्वागत भाषण बी.के. रागिनी बहन ने दिया एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति हुई। सब अतिथियों ने महिला दिवस एवं महिला शसक्तीकरण  पे अपने विचार प्रस्तुत किये।
पूर्व संसद श्रीमती आभा महतो जी ने कहा ब्रह्माकुमारी बहनो का त्याग, तपस्या, सेवा से भरा जीवन सचमुच ही सराहनीय हैं । अंतराष्ट्रीय बॉक्सर श्रीमती अरुणा मिश्रा जी ने कहा ब्रह्माकुमारी बहने ही महिला सशक्तिकरण की बेमिसाल उदहारण हैं । समाज सेविका श्रीमती पूरबी घोष जी ने कहा इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘breaking the bias’है। हालांकि भारत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘सस्टेनेबल कल के लिए लैंगिक समानता’ (gender equality today for a sustainable tomorrow) है। 8 मार्च का यह खास दिन महिलाओं को समान हक, सम्मान को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। अपने उधबोधन में बी.के. अंजू बहन ने कहा नारी शक्ति सदा ही पूज्यनीये  हैं ओर आगे भी पूज्यनीये रहेगी। फिर बी.के. भाइयों-बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत नृत्य एवं ” नारी की भूमिका” पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गयी । धन्यवाद ज्ञापन बी.के. जया बहन ने दिया। सभी अतिथियों को “नारी तू कल्याणी” पुस्तक भेंट में प्रदान की गयी ।
Mrs. Abha Mahato, Former Member of Parliament (MP)
Mrs. Aruna Mishra, International Boxer, DSP
Mrs. Purbi Ghosh, Social Worker
Mrs. Durgesh Nandini, CDPO Jamshedpur cum Protection Officer Domestic Violence
Mrs. Mamta Singh,  Advocate, President Bar Association
Mrs. Bina Khirwal, Ex- President Marwari Mahila Manch
Mrs. Seema Mukherjee, Ward Adhyaksh
Mrs. Rekha Mukhi, President, Jharkhand SC ST, Women’s Wing
Mrs. Reeti Jha, Poet, Hindi teacher, Co-ordinator, Jusco school
Mr. Chandragupt Singh, Secretary, Jharkhand Pradesh Police Association & President, Kshatriya Samaj
Mr. RN Malik, Assistant Commandant, RAF
Mr. Murlidhar Kedia, Senior Lawyer, Philanthropist, Social Worker
Mr. Dinesh Ranjan, DTO
Continue Reading

Brahma Kumaris Jamshedpur