Connect with us

Jamshedpur Jugsalai

Jamshedpur (Jharkhand) : 84 महाशिवरात्रि के उपलक्ष मे शिवरात्रि झंडोत्तोलन का कार्यक्रम

Published

on

 जुगसलाई शाखा के वर्षगांठ एवं परम परम पावन पर्व 84 महाशिवरात्रि के उपलक्ष मे शिवरात्रि झंडोत्तोलन का कार्यक्रम रखा  जिसे काफी धूमधाम से मनाया गया है जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित है मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी समाज के चेयरमैन बालमुकुंद जी, सुनील हसदा जुगसलाई थाना प्रभारी, सरदार शैलेंद्र सिंह जी सिख समाज अध्यक्ष झारखंड प्रदेश, मुकेश शर्मा जी विधायक प्रतिनिधि मंगल कालिंदी, अनिल मोदी जी, परमात्मा मिश्रा जी, तथा

कोल्हान प्रमंडल ब्रह्मा कुमारी अंजू बहन जी संजू बहन और  आदित्यपुर की सुधा बहन और माउंट आबू के प्रकाश भाई उपस्थित है

Advertisement

Jamshedpur Jugsalai

ब्रह्माकुमारीज़ परसुडीह में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया

Published

on

By

दीपावली के पावन अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर की जुगसलाई शाखा की परसुडीह गीता पाठशाला में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री रामकुमार वर्मा, परसुडीह थाना प्रभारी एवं श्रीमती पूर्णिमा मल्लिक, जिला परिषद , सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
अतिथियों का स्वागत तिलक लगा, गुलदस्ता भेंट कर किया गया । इसके पश्च्यात कार्यक्रम का उद्धघाटन ब्रह्माकुमारीज़ जुगसलाई की संचालिका, बी.के.रागिनी दीदी जी, सम्मानित अतिथि एवं वरिष्ठ भाई-बहनों ने द्वीप प्रज्वलित करके किया । रागिनी दीदी जी ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार दीपावली के तैयारी में घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं उसी प्रकार हमें घर के अलावा मन की भी सफाई करनी चाहिए।

श्रीमती पूनम मल्लिक जी ने सभी उपस्थित भाई- बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली ख़ुशी और उल्लास का पर्व हैं जिसे पुरे विश्व में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं । दीपवाली सही मायने में भाई-चारे, हर्षोउल्लास एवं सौहार्दपूर्ण तरीका से हमे मानना चाहिए । थाना प्रभारी श्री वर्मा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सबसे गिले-शिकवे मिटाकर गले लगाकर रिश्तों कि नयी शुरुआत करनी चाहिए, यही सही मायने में सच्ची दीपावली हैं । उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था एवं बहनों को समाज को जागरूक करने और सबको नेक रास्तों पर चलने की प्रेरणा देने के कार्यो की सराहना की ।

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न नृत्य की प्रस्तुति हुई और साथी ही मोमबत्ती के साथ राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया।

धन्यवाद् ज्ञापन बी. के. प्रियंका बहन जी ने दिया ।

Continue Reading

Jamshedpur Jugsalai

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर की जुगसलाई शाखा की ओर से 26 जून – अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्रांगण पर जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी । इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का UN द्वारा घोषित थीम हैं, “स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान”. इस अभियान का उद्धघाटन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित, टाटानगर रेलवे स्टेशन निदेशक, श्री रघुवंश कुमार जी एवं सहायक निदेशक , श्री सुनील कुमार जी ने किया ।

महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा इंसान को आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर कर देता हैं। इसलिए सभी को किसी भी तरह के नशे से बचना चाहिए क्योंकि नशे के कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही हैं जो समाज के लिए घातक हैं और इस नशा के चलते कई परिवार नष्ट हो जाते हैं । उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता के सराहनीय कार्य कर रही हैं ।

जुगसलाई सेवाकेंद्र प्रमुख बी.के. रागिनी दीदी जी ने उपस्थित अतिथिगण को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया एवं स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी समझाया। धन्यवाद् ज्ञापन बी.के. रेनू बहन जी ने दिया ।

Continue Reading

Jamshedpur Jugsalai

सत्यनारयण कथा का आध्यात्मिक रहस्य

Published

on

By

बी. के. गुलज़ार दादी जी के स्मृति दिवस के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर के जुगसलाई शाखा के तत्वाधान में “सत्यनारायण कथा का आध्यात्मिक रहस्य” कार्यक्रम का आयोजन दीन दयाल बारात भवन, लक्ष्मीनगर-प्रेमनगर, वरिष्ठ नागरिक भवन के सामने, टेल्को, जमशेदपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एवं मुख्य वक्ता बी. के. अंजू दीदी जी, ब्रह्माकुमारीज़ कोल्हान प्रमुख थे।
दीदी जी ने सत्यनारायण कथा का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा कि इस कथा को रोग शोक का नाश करने वाला, धन धान्य की प्राप्ति कराने वाला, तनाव व पापो से मुक्त कर जीवन मुक्ति दिलाने वाला कहा जाता है। यह कथा समाज के छोट बडे़ सभी वर्गों को अपने में समाए हुए भेदभाव रहित, समभाव प्रदान करने वाला है।
बी.के. अंजू दीदी जी ने तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास भी करवाया। कार्यक्रम के अंत में सत्यनारयण भगवन की पूजा अर्चना की गयी और समस्त श्रद्धालु गण ने आरती और भगवान सत्यनारयण की वंदना स्तुति की जिसके पश्चयात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.के. रागिनी दीदी जी ने किया।
Continue Reading

Brahma Kumaris Jamshedpur